humor - a solution !

और एक

चलो आज हम अपनी ताक़त दीखा दें
क्यूँ न अपनी गणणा का सिला दें
चलो सब चल कर सरहद ही नाप लें
सरहद पार की धरती को तीर्थ ही बना दें
नाप पाओ जितनी उतनी तुम्हारे नाम
जो रह जाये वो चीन और अफगानियों के नाम
भाई भाई का एक नया सा सिला दें !
सोच में थोड़ी मस्ती ही मिला दें
अपनी मिट्टी को भी थोड़ा सा सहला दें
और कुछ भी नहीं तो ठहाका ही लगा लें !

डॉ गुंचा गुप्ता
28/2/19

Comments

Popular posts from this blog

Age Wise !

Morning Twilight

The Mummy !